Welcome To The Jungle: अचानक रुकी 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग, सामने आई असली वजह; पहलगाम से जुड़ा है कनेक्शन

अचानक रुकी वेलकम टू द जंगल की शूटिंग, सामने आई असली वजह; पहलगाम से जुड़ा है कनेक्शन
X

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की मचअवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर बीते दिनों कई तरह की अफवाहें सामने आई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म की शूटिंग पैसों की कमी के चलते रोक दी गई है, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कलाकारों को पेमेंट नहीं मिली और कुछ ने फिल्म छोड़ दी। लेकिन अब इस बारे में सच्चाई सामने आ चुकी है।

शूटिंग रोकने की असली वजह

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, शूटिंग आर्थिक कारणों से नहीं बल्कि सुरक्षा कारणों से रोकी गई है। दरअसल, फिल्म का करीब 70% हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है और बाकी की शूटिंग कश्मीर के पहलगाम में होनी थी। लेकिन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते मेकर्स ने शूटिंग टालने का फैसला किया।


टीम ने तय किया है कि जब बारिश का मौसम खत्म होगा, तब किसी दूसरी सुरक्षित लोकेशन पर शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि फिल्म का प्रोडक्शन रुक गया है क्योंकि कलाकारों को पैसे नहीं दिए गए और कुछ एक्टर्स फिल्म से बाहर हो गए है। लेकिन इन सभी खबरों को फिल्म से जुड़े सूत्रों ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म का आखिरी शेड्यूल पहले से ही प्लान किया गया था, जिसमें 250 घोड़े, हेलिकॉप्टर्स और 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स शामिल होने वाले थे। फिल्म की 34 लोगों की बड़ी स्टारकास्ट भी शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट


इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और दिशा पटानी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे है। फिल्म की घोषणा 2023 में हुई थी।

पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ सकती है।

'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग में आई रुकावट पैसों की वजह से नहीं, बल्कि सुरक्षा कारणों से है। फिल्म की टीम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू करेगी और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगी।

Tags

Next Story