The Great Indian Kapil Show 3: अर्चना vs सिद्धू; किसके नाम होगी कुर्सी? Netflix का चौंकाने वाला खुलासा!

अर्चना vs सिद्धू; किसके नाम होगी कुर्सी? Netflix का चौंकाने वाला खुलासा!
X

The Great Indian Kapil Show 3: कॉमेडी का तड़का लगाने एक बार फिर कपिल शर्मा वापस आ रहे है! उनका सुपरहिट शो ‘The Great Indian Kapil Show’ अब सीजन 3 के साथ लौट रहा है। यह शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा और हर बार की तरह इस बार भी मस्ती के साथ-साथ दर्शकों को मिलेगा एक बड़ा सरप्राइज।

हालही में नेटफ्लिक्स ने शो जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी हो रही है। जी हां, वही सिद्धू जी जो पहले कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आते थे और जिनकी शायरी और ठहाके सबका दिल जीत लेते थे। सिद्धू ने साल 2019 में शो छोड़ दिया था, लेकिन अब वो फिर से शो में वापसी कर रहे है।


अब सवाल उठता है कि अर्चना पूरण सिंह का क्या होगा? क्योंकि सिद्धू के जाने के बाद ही अर्चना पूरण सिंह ने जज की कुर्सी संभाली थी। लेकिन इस बार नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को मिलेगा डबल मजा देने का वादा किया है जिसके चलते अब शो में अब दो जज होंगे। नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपिल शर्मा अर्चना जी की आंखों पर पट्टी बांधते है और उन्हें कहते है कि एक बड़ा सरप्राइज है। जब पट्टी हटती है तो सामने सिद्धू जी खड़े नजर आते है! अर्चना जी हैरान रह जाती है और सब हंस पड़ते है।

अब शो में दोनों जजों की कुर्सियां होंगी एक पर अर्चना और दूसरी पर सिद्धू बैठेंगे। दोनों की मौजूदगी से शो में और भी ज्यादा मस्ती और धमाल होने वाला है। इस सीजन में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और कोच गौतम गंभीर भी नजर आएंगे। यानी हंसी के साथ-साथ क्रिकेट का भी तड़का लगेगा।

सिद्धू ने वापसी पर कहा, “मेरी आवाज को कायनात भी नहीं दबा सकती।” दर्शकों की डिमांड पर अब वो फिर से इस शो का हिस्सा बन रहे है। इस बार कपिल शर्मा, सिद्धू और अर्चना तीनों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी, जो शो को और मजेदार बना देगी।

Tags

Next Story