Sarzameen Teaser: इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज की नई फिल्म ‘सरजमीन’ का टीजर जारी; जानें कब होगी रिलीज

इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज की नई फिल्म ‘सरजमीन’ का टीजर जारी; जानें कब होगी रिलीज
X
इब्राहिम, काजोल और पृथ्वीराज की ‘सरजमीन’ का टीजर रिलीज, देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है पहली झलक।

Sarzameen Teaser: देशभक्ति, रोमांच और जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सरजमीन’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दमदार सितारों से सजी इस फिल्म की पहली झलक ने फैंस को चौंका दिया है और कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।


टीजर की शुरुआत सेना के जवानों के साथ होती है जो जंगल में किसी मिशन पर नजर आते है। इसके बाद एक बड़ा धमाका और उदास काजोल की झलक दिखाई देती है। पृथ्वीराज सेना की वर्दी में नजर आते है, जबकि टीजर के अंत में इब्राहिम अली खान जबरदस्त लुक में सामने आते है।


इब्राहिम अली खान का लुक फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज बना। 'नादानियां' जैसी रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करने के बाद, इब्राहिम इस बार एक आतंकवादी के किरदार में नजर आएंगे। बढ़ी हुई दाढ़ी, इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ उनका नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, टीजर में उनका कोई डायलॉग नहीं दिखाया गया है।


टीजर से ये भी साफ होता है कि काजोल और पृथ्वीराज के बीच लव एंगल है। एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरे इस टीजर ने दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है।

‘सरजमीन’ 25 जुलाई, 2025 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन किया है अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने। फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है।

जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगी। कई लोगों ने कहा कि यह फिल्म उन्हें काजोल और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘फना’ की याद दिला रही है। किसी ने इसे "फना 2 वाइब्स" कहा तो किसी ने पूछा कि यह फिल्म थिएटर में क्यों नहीं आ रही।

देशभक्ति, आतंकवाद, एक्शन और इमोशन से भरपूर ‘सरजमीन’ का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खासकर इब्राहिम अली खान के नए लुक ने सभी का ध्यान खींचा है। अब देखना यह होगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Tags

Next Story