Tara Sutaria & Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया साथ आए नजर, एयरपोर्ट पर थामा एक-दूजे का हाथ

Tara Sutaria & Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बीते कुछ समय से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब इन अफवाहों पर लगभग मुहर लग गई है। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ हाथों में हाथ डाले देखा गया, और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तारा और वीर दोनों सफेद और बेज कलर के आउटफिट्स में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों कैमरों के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। जैसे ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “आखिरकार तारा को वो मिला जिसकी वो हकदार थी”, तो किसी ने कहा, “क्या ये कपल अब ऑफिशियल है?”
तारा और वीर ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स किए थे, जिससे उनके रिश्ते की खबरें और तेज हो गई थी। तारा ने एपी ढिल्लों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर वीर ने कमेंट किया “माय लव”, और तारा ने जवाब दिया “माइन ”। इन कमेंट्स के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दोनों रिलेशनशिप में है।
अब जब दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है, तो माना जा रहा है कि उन्होंने बिना कुछ कहे ही अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म कर दिया है। हालांकि दोनों ने अभी तक मीडिया के सामने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
वीर पहाड़िया राजनीति से जुड़ी पृष्ठभूमि से आते है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के रिश्तेदार है। वह खुद भी एक एंटरप्रेन्योर और म्यूजिक लवर है।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अब बी टाउन के नए कपल बन चुके है। चाहे सोशल मीडिया हो या एयरपोर्ट, दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।
