नई दिल्ली। आज महानायक अमिताभ बच्चन का 78वां जन्मदिन हैं। 1969 में अमिताभ ने 'सात हिंदुस्तानी' नाम की मूवी से एक्टिंग दुनिया में अपना सफर शुरू किया था। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स अलग-अलग तरीके उनके जन्मिदन पर उन्हें बर्थ डे विश करते हैं। ऐसे ही बिग बी के एक फैन हैं जो गुजरात के रहने वाले हैं। वो अमिताभ बच्चन के इतने बड़े फैन हैं कि उनके पास अमिताभ की 7000 से ज्यादा तस्वीरें हैं। वो हर साल बिग बी के जन्मदिन पर 11 पौधे भी लगाते हैं।
गुजरात के सूरत में रहने वाले दिव्येश 1999 से अभिनेता अमिताभ बच्चन की तस्वीरें एकत्र कर रहा है। दिव्येश कहते हैं, "मैंने अमित जी की 7,000 से अधिक तस्वीरें एकत्र की हैं और उनसे मेरे जीवन के 10 अवसरों पर मुलाकात की है। मैं हर साल उनके जन्मदिन पर 11 पौधे लगाता हूं।"
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर देश के आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां उनकी लंबी उम्र की दुआ मांग रही हैं और उन्हें अलग-अलग तरीकों से जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।