Tanvi The Great: राष्ट्रपति भवन में हुई ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, अनुपम खेर समेत पूरी टीम रही मौजूद

राष्ट्रपति भवन में हुई ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, अनुपम खेर समेत पूरी टीम रही मौजूद
X
राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर बोले- ये मेरे लिए गर्व का पल है

Tanvi The Great: अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुपम खेर और पूरी टीम के साथ फिल्म देखी।

फिल्म खत्म होने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने तालियां बजाकर फिल्म की सराहना की। फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने कहा, “ये किसी सपने के सच होने जैसा है। राष्ट्रपति ने हमारी फिल्म देखी और तारीफ की, हम बहुत आभारी है।”

इस खास मौके पर अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टैकर, और लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त मौजूद थे। सभी कलाकार बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे। अनुपम खेर ब्लैक सूट में और बोमन ईरानी ब्राउन सूट में नजर आए।

अनुपम खेर ने कहा, “देश की राष्ट्रपति और भारतीय सेना की कमांडर-इन-चीफ का हमारी फिल्म देखना मेरे लिए सम्मान की बात है।


‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी फिल्म है जो ऑटिज्म से जूझ रही एक बच्ची की कहानी दिखाती है और साथ ही भारतीय सेना को भी सलाम करती है। फिल्म की टैगलाइन है “Different But No Less” यानी "अलग लेकिन किसी से कम नहीं।"

यह फिल्म अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स जैसे कान, न्यूयॉर्क, लंदन और ह्यूस्टन में दिखाई जा चुकी है और वहां से इसे काफी सराहना मिली है।


‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज ने NFDC के साथ मिलकर बनाया है।

फिल्म में अनुपम खेर के साथ जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, इयान ग्लेन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे।

Tags

Next Story