साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म 'लियो' कर रही जबरदस्‍त कमाई, 12th Fail भी पीछे नहीं

साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो कर रही जबरदस्‍त कमाई, 12th Fail भी पीछे नहीं
X

मुंबई । बॉक्स ऑफिस में इस समय दो बड़ी फिल्‍में कमाल दिखा रही हैं। जिसमें पहली फिल्म तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' (Leo) और बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) शामिल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म 'UT 69' भी रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्‍छा नहीं कर रही लेकिन लियो और '12वीं फेल' अपना बेहतर प्रदर्शन बनाए हुए हैं।


साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म 'लियो' अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद अब फिल्म 350 के बेहद करीब है। हालांकि, उसमें थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में फिल्म के 17वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 4 करोड़ की शानदार कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 323.75 करोड़ की रही। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 548.5 करोड़ की कमाई कर ली है।


दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को बॉक्स ऑफिर पर 9 दिन हो चुके हैं। ये फिल्म भी 2 हफ्ते पहले रिलीज हुई थी, जो अब तेजी से कमाई करने में जुट गई है। पहले हफ्ते में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म तेजी से कमाई के मामले आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 9वें दिन 3.30 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 18.09 करोड़ रही।


इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म 'UT 69' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस से फिल्म गायब सी नजर आ रही है। ये फिल्म तीन नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म की कमाई का अता-पता नहीं है। महज 0.1 करोड़ से अपनी ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन भी महज 0.3 करोड़ तक ही अर्थ कलेक्‍शन किया है ।

Tags

Next Story