Home > मनोरंजन > कोरोना काल में सोनू सूद की लोगों से खास अपील, अस्पताल से किसी एक मरीज को गोद लें

कोरोना काल में सोनू सूद की लोगों से खास अपील, अस्पताल से किसी एक मरीज को गोद लें

कोरोना काल में सोनू सूद की लोगों से खास अपील, अस्पताल से किसी एक मरीज को गोद लें
X

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद लोगों का मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू ने जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की है। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया। विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस घर लाए, किसी को ट्रैक्टर तो किसी को दवा देकर सोनू ने कई लोगों की सहायता की।

सोनू ने अब लोगों से एक अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को कहा है कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें। सोनू ने ट्वीट किया, 'आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम है वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जांएगी।'

बता दें कि हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी की व्यवस्था करने का ऐलान किया था। इसके लिए उन्होंने APEC नाम की कंपनी के साथ खास करार किया है।

सोनू ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ''जहां चाह, वहां राह। मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी। http://Pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की 'अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों' में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद #AEPC #अब इंडिया बनेगा कामयाब। यह हिंद।'

सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोजाना मदद के लिए उनके पास सैंकड़ों मैसेज आते हैं, जिनमें कोई गंभीर, कुछ हल्के और मजेदार बातें होती हैं। इसी बीच एक 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था, 'प्लीज सर, क्या आप मुझे पीएस 4 दिला सकते हैं। मेरे आसपास के लड़के लॉकडाउन को गेम खेलकर एन्जॉय कर रहे हैं। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?'

इस पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा था, 'अगर तुम्हारे पास पीएस4 नहीं तो तुम खुशकिस्मत हो। कुछ किताबें लो और पढ़ो। मैं तुम्हारे लिए यह कर सकता हूं'।

Updated : 9 Aug 2020 8:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top