Nikita Roy: रिलीज से ठीक पहले सोनाक्षी की फिल्म पर लगा ब्रेक; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, अब इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Nikita Roy Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने दी जानकारी
सोनाक्षी और उनके भाई कुश सिन्हा, जो इस फिल्म के डायरेक्टर है, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया,"फिल्म को कई फिल्मों की रिलीज और स्क्रीन की उपलब्धता की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वेलविशर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की सलाह पर फिल्म की नई रिलीज डेट 18 जुलाई तय की गई है।"
क्यों टली रिलीज डेट?
इस शुक्रवार काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘निकिता रॉय’ को स्क्रीन मिलने में दिक्कत आ रही थी। इसी वजह से सोनाक्षी और टीम ने यह फैसला लिया ताकि फिल्म को दर्शक मिल सकें।
क्या है ‘निकिता रॉय’ की कहानी?
‘निकिता रॉय’ एक हॉरर-सुपरनेचुरल थ्रिलर है। इसमें सोनाक्षी एक जासूस का रोल निभा रही है, जो एक ऐसे बाबा (परेश रावल) की सच्चाई सभी के सामने लाना चाहती है, जो भूत-प्रेतों से छुटकारा दिलाने का दावा करता है। फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुहैल नैयर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
सोनाक्षी के लिए ये फिल्म काफी खास है क्योंकि तीन साल बाद उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ थिएटर में आई थी और ‘काकुड़ा’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
फैंस को करना होगा थोड़ा इंतजार
फिल्म के पोस्ट में लिखा गया,"अब तक आपने जो प्यार दिखाया है उसके लिए शुक्रिया। आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, लेकिन वादा करते है कि यह इंतजार बेकार नहीं जाएगा।"
निकिता रॉय अब 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों को कितना डराती है और बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।
