Sohail Khan: सोहेल खान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- झगड़ों का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ता है; सीमा को लेकर कही खास बात

सोहेल खान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- झगड़ों का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ता है; सीमा को लेकर कही खास बात
X

Sohail Khan: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने सालों बाद अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की है। उन्होंने पहली बार पत्नी सीमा सजदेह से हुए तलाक की असली वजह बताई। सोहेल ने स्वीकार किया कि उनकी शादी टूटने की वजह लगातार होने वाले झगड़े थे, जिनका असर बच्चों पर पड़ रहा था।

सोहेल और सीमा की शादी 1998 में हुई थी। करीब 24 साल तक दोनों साथ रहे और दो बेटों- निर्वाण और योहान के माता-पिता बने। साल 2022 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। सोहेल का कहना है कि कभी-कभी रिश्ते में प्यार और सम्मान होने के बावजूद हालात साथ नहीं देते।

सीमा को बताया अच्छी इंसान और बेहतरीन मां

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहेल ने सीमा की खूबियों की तारीफ करते हुए कहा, “सीमा बहुत खूबसूरत महिला है, बहुत अच्छी इंसान है और सबसे बढ़कर एक बेहतरीन मां है। हमने हमेशा तय किया है कि बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने देंगे। साल में एक बार हम परिवार के तौर पर छुट्टियों पर जाएंगे, ताकि बच्चों को कभी कमी महसूस न हो।”

बच्चों के लिए लिया तलाक का फैसला

सोहेल ने साफ कहा कि पति-पत्नी के बीच झगड़े का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। “जब माता-पिता लगातार लड़ते है तो बच्चे परेशान हो जाते है और आगे चलकर उनकी जिंदगी भी अस्थिर हो जाती है। इसी वजह से हमने अलग होने का फैसला किया ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।”

सीमा सजदेह पहले ही रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में तलाक पर अपनी बात रख चुकी थी। उन्होंने शो में कहा था कि वह अब आगे बढ़ चुकी है और बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही है।

सोहेल और सीमा भले ही पति-पत्नी के रूप में अब साथ नहीं है, लेकिन बच्चों की परवरिश और भलाई के लिए दोनों आज भी एकजुट है।

Tags

Next Story