क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: फिर से तुलसी बन कर लौटेंगी स्मृति ईरानी; जानिए शो से जुड़ी हर खास बात

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर लौट रहा है। इस सीरियल के नए सीजन की तैयारियां जोरों पर है और इससे जुड़ी कई खबरें सामने आ चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के रोल में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि उन्होंने 8 जून को शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
150 एपिसोड होंगे इस बार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए सीजन में करीब 150 एपिसोड होंगे। हालांकि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आगे चलकर यह फिर से लंबे समय तक चल सके। शो के निर्माता एकता कपूर है और इस बार भी वे कुछ नया और बड़ा करने की तैयारी में जुटी है।
एकता कपूर के घर के बाहर दिखे तुलसी-मिहिर
हाल ही में स्मृति ईरानी और शो में मिहिर का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय को एकता कपूर के घर के बाहर देखा गया। दोनों की झलक देखकर फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
शगुन शर्मा होंगी नई लीड
शो की नई फीमेल लीड के रूप में शगुन शर्मा को साइन किया गया है। इससे पहले तनिषा मुखर्जी का नाम सामने आया था, लेकिन अब शगुन इस रोल में नजर आ सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। शगुन इससे पहले ‘ये है चाहतें’, ‘इश्क पर जोर नहीं’ और ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ जैसे शोज में नजर आ चुकी है।
मेल लीड में रोहित सुचांती?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित सुचांती को मेल लीड के तौर पर कास्ट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो शो में रोहित और शगुन की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
पुरानी कास्ट भी कर सकती है वापसी
रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शिल्पा अग्निहोत्री, संदीप बसवाना और रक्षंदा खान जैसे पुराने कलाकार भी नजर आ सकते है। आपको बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' का पहला सीजन साल 2000 से 2008 तक चला था और अब इसका नया सीजन मॉडर्न टच के साथ फैमिली ड्रामा लेकर आ रहा है।
स्मृति ईरानी ले रही है मोटी फीस
स्मृति ईरानी को लेकर ये भी खबरे है कि वे सीजन 2 के लिए 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही है। साथ ही वे Z प्लस सिक्योरिटी में शो की शूटिंग करेंगी।
फैंस इस शो की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित है। अब देखना होगा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
