Smriti Irani: स्मृति ईरानी पर मिसकैरेज को लेकर झूठ बोलने का लगाया आरोप, तो एकता कपूर को दिखाने पड़ी रिपोर्ट

स्मृति ईरानी पर मिसकैरेज को लेकर झूठ बोलने का लगाया आरोप, तो एकता कपूर को दिखाने पड़ी रिपोर्ट
X
मिसकैरेज पर झूठ के आरोप लगे तो स्मृति ईरानी को एकता कपूर को अस्पताल की रिपोर्ट दिखानी पड़ी

Smriti Irani: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ने बताया कि उन्हें मिसकैरेज के बाद भी काम करना पड़ा और उस मुश्किल वक्त में भी शूटिंग जारी रखनी पड़ी।


स्मृति ने बताया कि शो की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि दर्शक रोज रात 10:30 बजे नया एपिसोड देखना चाहते थे। इसी वजह से उन्हें बच्चे के जन्म के तीन दिन बाद और यहां तक कि मिसकैरेज के बाद भी सेट पर लौटना पड़ा। उस समय वह दो शोज कर रही थी एकता कपूर का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और दिवंगत प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा का शो।

रवि चोपड़ा ने उन्हें एक हफ्ते का ब्रेक दिया, लेकिन एकता कपूर के शो में ऐसा संभव नहीं था क्योंकि शो डेली टेलीकास्ट होता था। स्मृति ने बताया कि प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर ने एकता कपूर से कहा कि वह झूठ बोल रही है और मिसकैरेज का बहाना बना रही है। इसके बाद स्मृति को मजबूरन अस्पताल की रिपोर्ट लाकर दिखानी पड़ी कि सचमुच उनका मिसकैरेज हुआ है।


इसी दौरान वह एक और शो ‘कुछ दिल से’ की शूटिंग भी कर रही थी। स्मृति ने बताया कि वह डिलीवरी से एक दिन पहले तक शूट कर रही थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होते ही उन्हें मैसेज मिला कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है। टीम पहले से 30 दिन का कंटेंट शूट कर चुकी थी ताकि उनकी जगह किसी और को लाया जा सके।


स्मृति ने कहा कि उन्होंने ये सबक सीखा कि मेहनत का फल देर-सबेर जरूर मिलता है। जिस शो से उन्हें निकाला गया था, वह फिर कभी शुरू ही नहीं हुआ। स्मृति ईरानी जल्द ही अपने आइकॉनिक रोल तुलसी वीरानी के साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में वापसी करने जा रही है। यह शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा।

Tags

Next Story