Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 साल बाद 'तुलसी' बनकर लौटी स्मृति ईरानी, प्रोमो ने मचाया धमाल; जानिए शो कब और कहां देखें!

25 साल बाद तुलसी बनकर लौटी स्मृति ईरानी, प्रोमो ने मचाया धमाल; जानिए शो कब और कहां देखें!
X
25 साल बाद 'तुलसी' की दमदार वापसी, स्मृति ईरानी फिर पर्दे पर लौटीं, शो 29 जुलाई से Star Plus और JioCinema पर होगा स्ट्रीम

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी की सबसे पॉपुलर बहू 'तुलसी वीरानी' अब एक बार फिर दर्शकों से मिलने आ रही है। जी हां, स्मृति ईरानी 25 साल बाद एक बार फिर अपने सबसे फेमस किरदार में वापसी कर रही है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन आने वाला है और इसका पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है।

हाल ही में आया प्रोमो देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। वीडियो में स्मृति ईरानी उसी पुराने अंदाज में तुलसी बनकर दरवाजा खोलती है और घर में जल चढ़ाते हुए दिखाई देती है।


स्मृति ईरानी के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस उन्हें एक बार फिर तुलसी वीरानी के रूप में देखकर बेहद खुश है। शो की वापसी से जुड़ी इस एक्साइटमेंट के बीच लोग एकता कपूर का भी शुक्रिया अदा कर रहे है, जिन्होंने इतने सालों बाद इस आइकॉनिक शो को दोबारा पर्दे पर लाने का फैसला किया।

आपको बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। ये शो हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। साथ ही, जो लोग टीवी पर नहीं देख पाते, वे इसे JioCinema पर कभी भी देख सकते है।


इस बार शो में जहां तुलसी (स्मृति ईरानी), मिहिर (अमर उपाध्याय) और सावित्री (अपरा मेहता) जैसे पुराने किरदार वापसी कर रहे है, तो वहीं कुछ पुराने कलाकार अब शो का हिस्सा नहीं होंगे। जिनमें 'बा' बनीं सुधा शिवपुरी, समीर शर्मा, नरेंद्र झा और इंदर कुमार शामिल है। लेकिन मेकर्स ने नए चेहरों और पुरानी कहानी को मिलाकर शो को फिर से खास बनाने की कोशिश की है।

इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यह शो सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा, जिससे दर्शक इसे अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते है।

Tags

Next Story