Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म पर उठे सवाल, फैंस ने कहा- पूरी तरह कॉपी, जानें किस फिल्म की है रीमेक?

आमिर खान की नई फिल्म पर उठे सवाल, फैंस ने कहा- पूरी तरह कॉपी, जानें किस फिल्म की है रीमेक?
X
फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है आमिर की नई फिल्म सितारे जमीन पर, सोशल मीडिया पर फैंस उठा रहे सवाल। जानिए क्या है मामला ?

Sitaare Zameen Par: अमिर खान की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते है, और फिल्म विवादो में घिर गई है। सितारे जमीन पर फिल्म के जरिए आमिर खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम होते नजर आ रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

कल यानी 13 मई को आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए नई फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसके बाद फिल्म को फैंस का खूब सपोर्ट मिला, लेकिन अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे है।

कुछ लोगों का कहना है कि सितारे जमीन पर 2023 में रिलीज हुई एक स्पैनिश फिल्म की कॉपी है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि आमिर खान की इस नई फिल्म का हर एक सीन यहां तक की हर एक फ्रेंम और कैमरा एंगल भी कॉपी किया गया है।

क्या सच में कॉपी है अमिर खान की नई फिल्म?


आमिर की नई फिल्म सितारे जमीन पर असल में जेवियर फेसर की 2018 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोन्स' (Campeones) की ऑफिशियल रीमेक है। हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि इस फिल्म का एक इंग्लिश वर्जन 'चैंपियंस' (Champions) साल 2023 में भी रिलीज हुआ था, जिसमें हॉलीवुड एक्टर वुडी हैरेलसन नजर आए थे।

अब जब 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका फ्रेम-बाय-फ्रेम कंपेरिजन दोनों ओरिजिनल फिल्मों से किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म में आमिर की अहम भूमिका, दिव्यांग बच्चों को देंगे सहारा

फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे है। वो 10 दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी लेते है और उन्हें नेशनल लेवल तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी, संघर्ष और इमोशंस से भरी है। इसमें टीमवर्क,स्पोर्ट्समैनशिप के साथ खुद की कमजोरियों से लड़ने और मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहने का संदेश दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है, जिनमें शामिल है - ऋषभ जैन, अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सिमरन मंगेशकर, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, नमन मिश्रा और संवित देसाई।

Tags

Next Story