Shilpa Shirodkar: 'गोली लगने से शिल्पा शिरोडकर की मौत' अखबार की झूठी खबर से मचा हड़कंप, अब एक्ट्रेस ने बताया सच

Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है। साल 1995 में जब वह फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रही थी, तब एक अफवाह तेजी से फैली कि उन्हें गोली मार दी गई है और उनकी मौत हो गई है। इस खबर को सुनकर उनके घरवालों की हालत खराब हो गई थी।
उस वक्त शिल्पा कुल्लू मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उस दौर में मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, इसलिए उनके पिताजी होटल में बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब शिल्पा शूटिंग से अपने कमरे में लौटी, तो उन्होंने देखा कि उनके फोन पर 20-25 मिस्ड कॉल्स थे।
उनके माता-पिता बहुत घबरा गए थे क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी,“शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या”। बाद में शिल्पा को पता चला कि ये सब एक फिल्म प्रमोशन का हिस्सा था, जो बिना उनकी जानकारी के किया गया था।
शिल्पा ने बताया उस समय कोई पीआर जैसी चीज नहीं होती थी। मुझे खुद सबसे आखिर में इस बात का पता चला। कोई भी इजाजत नहीं लेता था। हालांकि फिल्म चली थी, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं हुई। फिल्म ‘रघुवीर’ में सुनील शेट्टी, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े कलाकार थे।
अब एक बार फिर शिल्पा शिरोडकर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। वह जल्द ही तमिल फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर और उसके रहस्यों पर आधारित है। इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में होंगे। शिल्पा की यह वापसी उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
