Shahrukh Khan: शाहरुख खान को नहीं लगी चोट, 'किंग' की शूटिंग से जुड़ी खबरें निकली फेक

शाहरुख खान को नहीं लगी चोट, किंग की शूटिंग से जुड़ी खबरें निकली फेक
X
शाहरुख खान पूरी तरह स्वस्थ, ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लगने की खबरें निकली झूठी।

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें अपनी नई फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी है और वो इलाज के लिए अमेरिका गए है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि शूटिंग रोक दी गई है और अगला शेड्यूल सितंबर-अक्टूबर तक टाल दिया गया है।

लेकिन अब एक्टर के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को कोई नई चोट नहीं लगी है। दरअसल, उनकी पुरानी चोटें है जिनका इलाज समय-समय पर करवाते है। उसी इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे।


फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि इसमें पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है।

शाहरुख खान इससे पहले राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं उनकी बेटी सुहाना खान नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर चुकी है।


शाहरुख आने वाले समय में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्में ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि शाहरुख खान पूरी तरह स्वस्थ है और ‘किंग’ की शूटिंग में कोई रुकावट नहीं आई है। जो खबरें वायरल हुई थी, वो महज अफवाह थी।

Tags

Next Story