Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ के सेट पर पहुंचे शाहरुख खान, आमिर और कलाकारों के साथ की मस्ती; वीडियो हुआ वायरल

‘सितारे जमीन पर’ के सेट पर पहुंचे शाहरुख खान, आमिर और कलाकारों के साथ की मस्ती; वीडियो हुआ वायरल
X

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और अब रिलीज से पहले फिल्म के सेट से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान अचानक शूटिंग लोकेशन पर पहुंच जाते है।

यह वीडियो आमिर खान टॉकीज के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत शाहरुख की सरप्राइज एंट्री से होती है। सेट पर आमिर समेत फिल्म के 10 कलाकार मौजूद होते है। शाहरुख को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है, आमिर भी खुद शॉक हो जाते है और तुरंत गले लगाकर उनका स्वागत करते है।


वीडियो में शाहरुख बताते है कि आमिर खान ने उन्हें कई बार फोन और मैसेज भेजे थे कि वो सेट पर आकर टीम से मिलें। शाहरुख कहते है, आखिरकार आज मुझे थोड़ा खाली समय मिला और मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।

शाहरुख ने फिल्म में काम कर रहे 10 यंग कलाकारों से मुलाकात की जिनमें रूष दत्ता, वेदांत शर्मा, सम्वित देसाई, आशीष पेंडसे, ऋषभ जैन और सिमरन मंगेशकर जैसे नाम शामिल है। सभी ने शाहरुख से बातचीत की, कुछ ने उनके फिल्मी डायलॉग्स सुनाए और कुछ ने उन्हें अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया।

शाहरुख ने इन कलाकारों के साथ अपना फेमस सिग्नेचर पोज भी किया और खूब मस्ती की। अंत में सबने मिलकर एक ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई। वीडियो की लंबाई करीब 2 मिनट 38 सेकेंड की है और इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।


फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी है। फिल्म की कहानी बच्चों और उनके संघर्षो के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसमें 10 उभरते कलाकारों को अहम भूमिका में लिया गया है।

इस वीडियो ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Tags

Next Story