Independence Day 2025: अबराम संग देशभक्ति के रंग में रंगे शाहरुख खान, बोले ‘आजादी हमारी सबसे बड़ी विरासत’

अबराम संग देशभक्ति के रंग में रंगे शाहरुख खान, बोले ‘आजादी हमारी सबसे बड़ी विरासत’
X

Independence Day 2025: 15 अगस्त को पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस खास दिन पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी फैंस को अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

शाहरुख खान ने यह तस्वीर अपने बंगले ‘मन्नत’ की छत से क्लिक कराई है। तस्वीर में वह और अबराम सफेद टी-शर्ट में ट्विनिंग करते हुए तिरंगे की ओर गर्व से देखते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर देशभक्ति का भाव साफ झलक रहा है। इस पोस्ट के साथ शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, “हमारी आज़ादी हमारा सबसे बड़ा तोहफ़ा है, हमारी प्रगति की कुंजी। आइए हम फख्र से सिर ऊंचा रखें और दिल खुले रखें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं… जय हिंद!”

उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई और कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए। फैंस ने कमेंट सेक्शन में शाहरुख को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके संदेश की तारीफ की। कई यूजर्स ने लिखा कि “आजादी हमारा गौरव है, एकता हमारी ताकत है।”

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस खुशी के मौके पर भी फैंस ने उन्हें बधाई दी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। यह फिल्म सुहाना का बड़े पर्दे पर डेब्यू होगी। इसके अलावा शाहरुख के पास ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी है, जिसमें वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

Tags

Next Story