- अपनी ही महापौर के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस के पार्षद, सभापति ने कहा- नहीं मिली MIC तो निकाल रहे खीज
- औरंगाबाद में आयकर ने मारा छापा, 58 करोड़ मिला कैश, गिनते-गिनते अधिकारी बीमार
- देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने दुनिया में शांति के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का दिया प्रस्ताव
- मप्र कैबिनेट निर्णय : किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिलेगा फसल ऋण
- ICC T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम, श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग
- सरकार 31 अगस्त से एयरलाइंस पर हटाएगी किराया कैप, कंपनी अपने हिसाब से तय करेंगी फेयर
- जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के 49वें CJI, एनवी रमना की लेंगे जगह
- देश में 70 साल बाद दिखेंगे चीते, अफ्रीका से 16 घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर
- नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, देश भर में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर

श्रावण सोमवार की महापूजा के साथ होगा 'रज्जो' का भव्य शुभारंभ!
X
मुंबई। 'रज्जो', बिट्स और बॉट्स मीडिया के निर्माता आधिकारिक तौर पर 8 अगस्त, 2022 को भगवान शिव के लिए एक ग्रैंड महा पूजा का आयोजन करके अपने मच अवेटेड शो का लॉन्च करेंगे, जो श्रावण सोमवार का दिन है।बहुप्रतीक्षित शो 'रज्जो' जलशा के टॉप शो आल्टा फ़ोरिंग का एक रीइमेजिनेशन है - गांव की एक लड़की जो एथलेटिक्स में काफी अच्छी है।
इस शो का लीड किरदार क्योंकि उत्तराखंड का है और इसे भगवान शिव के एक बहुत बड़े भक्त के रूप में पेश किया गया है, इसलिए निर्माता बिट्स एंड बॉट्स मीडिया थीम के आधार पर एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इस महा पूजा के लिए राजवीर सिंह, पाखी हेगड़े, गुंगुन उपरारी, आयुषी भावे तिलक और सिद्धार्थ वासुदेव के साथ मेन लीड एक्ट्रेस सेलेस्टी बैरागी सहित शो के बाकी कलाकार भी शामिल होंगे।
सेलेस्टी बैरागी ने बताया, "यह एक अच्छी कहानी है, जो मानवीय भावनाओं और ड्रामा पर आधारित है। हम इस शुभ महीने में सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद के साथ शो लॉन्च कर रहे हैं, और बहुत उत्साहित हैं ... हमें उम्मीद है कि दर्शक इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना कि हमें इसमें काम करने में मजा आया।" 'रज्जो' स्टार प्लस पर 22 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा।