Home > मनोरंजन > तुषार संग शादी पर सारा गुरपाल बोलीं - मैं नरक से गुजरी हूं

तुषार संग शादी पर सारा गुरपाल बोलीं - मैं नरक से गुजरी हूं

तुषार संग शादी पर सारा गुरपाल बोलीं - मैं नरक से गुजरी हूं
X

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर से बेघर होने पर सारा गुरपाल तो दुखी हैं ही, उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा। सारा के इविक्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया था। सारा के घर के अंदर जाने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके पूर्व पति तुषार कुमार ने उन पर नाम और शोहरत पाने के लिए शादी करने का आरोप लगाया।

सारा गुरपाल तुषार कुमार के साथ अब्यूसिव रिलेशनशिप में थीं और उनके साथ खूब अत्याचार किया गया। जहां एक इंटरव्यू में तुषार कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया था, वहीं अब सारा गुरपाल ने इस पूरे मसले पर खुलकर बात की है। 'बिग बॉस 14' से पहले हफ्ते में ही बेघर होने वालीं सारा गुरपाल ने बताया कि तुषार के साथ उनका रिश्ता हिंसापूर्ण था और 4-5 साल पहले दोनों अलग हो गए थे। उन्होंने कहा, 'वह एक अब्यूसिव रिलेशनशिप था, हिंसापूर्ण था और मुझे लगता है कि हर लड़की का हक है कि वह ऐसी चीजों को छोड़कर आगे बढ़े जो हेल्दी नहीं हैं। 4 सालों से वह कहां थे? जैसे ही बिग बॉस शुरू हुआ उन्होंने इसके बारे में बात करनी शुरू कर दी।'

सारा ने आगे कहा, 'वह (तुषार) मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखते। अगर होते तो आज भी वे मेरी जिंदगी में शामिल होते।' बता दें कि सारा जब 'बिग बॉस 14' में थीं तो तुषार कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सारा ने उनसे शादी सिर्फ अमेरिका की नागरिकता और शोहरत पाने के लिए की थी। तुषार ने सारा के साथ शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया था और कहा था कि सारा को जब उनकी तरफ से कोई पब्लिसिटी नहीं मिली तो उन्हें छोड़ दिया।

सारा ने कहा, 'जिस दिन मैं बिग बॉस के घर में गई वह उसी दिन से इसके साथ तैयार थे? आखिर इसकी वजह क्या थी? उन्हें बस फेम चाहिए था। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता और शायद इसीलिए वह हर जगह चर्चा में थे। उनसे ज्यादा मेरे लिए मेरी हेल्थ, मेरा परिवार और मेरी जिंदगी मायने रखती है। हजारों लोग हजार तरह की बातें बनाएंगे। हां, हमारी शादी हुई थी और उन्होंने जो करना था किया। लेकिन वह अब क्या चाहते हैं? मैं नरक से गुजरी हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी लड़की ऐसी स्थिति में रहना डिजर्व करती है जहां उनसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़े।'

Updated : 14 Oct 2020 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top