Home > मनोरंजन > संजय दत्त ने सनलिया मंदिर में किये दर्शन

संजय दत्त ने सनलिया मंदिर में किये दर्शन

संजय दत्त ने सनलिया मंदिर में किये दर्शन
X

चित्तोड़। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त रविवार दोपहर मेवाड़ के कृष्ण धाम प्रख्यात श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे और सांवरा सेठ के दर्शन कर अभिभूत हुए। इस दौरान संजय दत्त की बहिन सांसद प्रिया दत्त भी साथ थी, जिन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। संजय दत्त के सांवलियाजी मंदिर पहुंचने की सूचना के बाद मंदिर में कस्बेवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे पर काबू में करने के लिए मंदिर के गार्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी में सामने आया कि रविवार दोपहर 2.30 पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए श्री सांवलिया मंदिर के पट खुले थे। इसी दौरान बिना कोई पूर्व सूचना के फिल्म स्टार संजय दत्त श्री सांवलियाजी मंदिर में पहुंचे। इस दौरान इनकी बहन सांसद प्रिया दत्त भी साथ थी। मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय वाले गेट से इन्हें मंदिर तक लाया गया।

मंदिर जाने से पूर्व संजय दत्त 1:30 बजे ही सांवरिया जी पहुंच गए थे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने 1 घंटे तक गोकुल विश्रांति गृह में विश्राम किया, जहां उन्होंने मंदिर कर्मचारियों से काफी देर तक बात की और मंदिर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव से मंदिर में कुछ देर बिताने का निवेदन किया। इसके बाद मुख्य मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर इनका वाहन रुकवाया गया, जहां से पैदल ही मंदिर परिसर में पहुंचे। फिल्म स्टार के साथ ही इनकी बहन के मंदिर आने की सूचना के बाद कस्बेवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं में भी अचानक से संजय दत्त को देख कर उत्साह बढ़ गया। यहां मंदिर में दर्शन कर संजय दत्त व बहन प्रिया दत्त दोनों ही अभिभूत हो गए। यहां श्री सांवलियाजी मंदिर की परंपरा के अनुसार ऊपरना पहना कर एवं प्रसाद भेंट कर संजय दत्त दत्त व प्रिय दत्त का स्वागत किया गया।

मंदिर के अंदर जाने के बाद संजय दत्त ने सांवरा सेठ के सुकून से दर्शन किए और कुछ देर वहीं बैठे रहे। उन्होंने यहां अच्छा समय व्यतीत किया। इस दौरान कई लोग आ गए थे जिनका अभिवादन भी स्वीकार किया। संजय दत्त ने वहां बैठकर सांवरा सेठ के जयकारे भी लगाए। यहां श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश,चंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर सहित अन्य कर्मचारियों ने संजय दत्त का स्वागत किया और मंदिर निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान संजय दत्त ने मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव को बताया कि वे पहली बार यहां दर्शन करने आए हैं। इस मंदिर के बारे में पहले कहीं बार सुन रखा था लेकिन पहली बार दर्शन करने का मौका मिला है। मंदिर परिसर में संजय दत्त ने सांवलिया सेठ के जयकारे भी लगाएं बाद में उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top