Sana Khan: मां के निधन से टूटी सना खान, आखिरी विदाई पर फूट-फूटकर रोई; वीडियो वायरल

Sana Khan: एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। उनकी मां सईदा बेगम का 24 जून को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थी। मां के जाने से सना पूरी तरह टूट चुकी है और उनकी आखिरी विदाई पर वे फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई।
सना ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की खबर साझा करते हुए लिखा - मेरी प्यारी मां अल्लाह को प्यारी हो गई है। सना ने यह भी बताया कि उनकी मां लंबे वक्त से खराब स्वास्थ्य से जूझ रही थी।
सना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी मां की आखिरी विदाई के दौरान जोर-जोर से रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में सना घर के अंदर जाती दिख रही है जबकि उनके आसपास महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही है।
इस मुश्किल वक्त में सना के साथ उनका परिवार और कई करीबी लोग मौजूद है। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पत्नी मेहजबीन, गौहर खान और फलक नाज़ भी सना से मिलने उनके घर पहुंची। सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें हिम्मत और दुआएं दे रहे है।
सना अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करती थी। उन्होंने कई बार बताया था कि उनकी मां न सिर्फ उनकी माँ, बल्कि उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी थी।
सना खान ने फिल्मों और टीवी में काम करने के बाद 2020 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली और अब वे दो बच्चों की मां है। सना अब पूरी तरह से धार्मिक जीवन जी रही है और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है।
