Battle Of Galwan: जनवरी में रिलीज होगी सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, बोले - अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म

जनवरी में रिलीज होगी सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, बोले - अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म
X
'बैटल ऑफ गलवान' को बताया सलमान ने अब तक की सबसे टफ फिल्म, जनवरी में रिलीज होगी

Battle Of Galwan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर काफी चर्चा में है। यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे है और इसमें सलमान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।

हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने इस फिल्म की रिलीज डेट और इसकी तैयारी को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


सलमान खान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग और किरदार उनके लिए शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा,"ये रोल फिजिकली बहुत डिमांडिंग है। पहले एक-दो हफ्ते की ट्रेनिंग से काम चल जाता था, अब रोज दौड़ना, किक-बॉक्सिंग, पंचिंग जैसे वर्कआउट करने पड़ रहे है।"

सलमान ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों और ठंडे पानी में की जाएगी, जो एक बड़ा चैलेंज है। इस फिल्म के लिए उन्हें लद्दाख में लगभग 20 दिन की शूटिंग करनी है।


फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी देशभक्ति और भारतीय सैनिकों के साहस पर आधारित है। फिल्म को लेकर सलमान खुद काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें यह कहानी बहुत दमदार लगी, लेकिन साथ ही उन्हें यह भी महसूस हुआ कि यह फिल्म करना आसान नहीं होगा।

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के एक इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ की कहानी भी इमोशनल होगी, लेकिन यह पूरी तरह से नई और अलग होगी।

Tags

Next Story