Salman Khan: गंभीर बीमारी से जूझ रहे है सलमान खान; कपिल शर्मा शो में किया खुलासा

गंभीर बीमारी से जूझ रहे है सलमान खान; कपिल शर्मा शो में किया खुलासा
X

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म या बयान नहीं, बल्कि उनकी सेहत है। हाल ही में वे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में नजर आए, जहां उन्होंने न सिर्फ मजेदार अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक गंभीर राज भी साझा किया। शो के दौरान सलमान ने अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को हैरान और भावुक कर दिया।

कौन-सी बीमारी से जूझ रहे है सलमान?


शो में सलमान खान ने बताया कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी खतरनाक बीमारियों से पीड़ित है।

उन्होंने कहा,“हम रोज जो हड्डियां तुड़वाते है, पसलियां टूटती है, इन बीमारियों के साथ काम कर रहा हूं। ब्रेन में एन्यूरिज्म है और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया भी है। इलाज चल रहा है लेकिन फिर भी काम करता हूं।”

उन्होंने ये भी कहा कि हर दिन उन्हें दर्द होता है, लेकिन उन्होंने अपने काम से कभी समझौता नहीं किया।

काम के लिए कभी पीछे नहीं हटे


सलमान ने शो में बताया कि अगर ये बीमारियां पहले हो जाती तो वो फिर से शुरुआत करते, लेकिन अब उम्र के इस मोड़ पर चीजें थोड़ी मुश्किल हो गई है। इसके बावजूद वह लगातार काम कर रहे है और अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे है।

कपिल के शो में बताई मजेदार बातें


सलमान खान कपिल शर्मा के शो में अपने चुटीले अंदाज में नजर आए। उन्होंने बताया कि वो शो में अपनी मर्जी से नहीं आए है, बल्कि नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ के कोलैबरेशन की वजह से यहां आना पड़ा। “मैं यहां बाय चॉइस नहीं आया, नेटफ्लिक्स वालों से ‘सिकंदर’ का कोलैबरेशन किया है।” उनकी इस मजाकिया बात पर दर्शक, कपिल शर्मा और सलमान खुद भी हंस पड़े।

21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा। सलमान खान के साथ शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया। इस बार नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरण सिंह दोनों शो में जज की भूमिका में नजर आए।

Tags

Next Story