Salman Khan: सलमान खान का एलिमनी जोक वायरल, फैंस बोले- भाईजान का जवाब नहीं

Salman Khan: सलमान खान अक्सर अपने मजेदार अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में तलाक और एलिमनी को लेकर एक मजेदार बात की। शो का यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है लेकिन उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाईजान का अंदाज़ देख हर कोई हँसी से लोटपोट हो रहा है।
नेटफ्लिक्स पर 21 जून से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है और इस बार सलमान खान पहले गेस्ट बनकर आ रहे हैं। शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एपिसोड से जुड़ा एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में सलमान खान तलाक और एलिमनी को लेकर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि छोटी-सी गलतफहमी पर तलाक हो जाता है और फिर तलाक तो गया ही, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती हैं।
सलमान की बात पर हँसे लोग
सलमान की इस बात पर कपिल शर्मा, अर्चना पूरण सिंह और ऑडियंस सब ठहाके मारकर हँसने लगते हैं। सलमान ने इस अंदाज़ में ये बात कही कि किसी को बुरा भी नहीं लगा, बल्कि हर कोई उनके ह्यूमर की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैन्स कह रहे हैं कि यही वजह है कि सलमान ने आज तक शादी नहीं की। इस बार शो की एक और खास बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है। लंबे वक्त तक शो से दूरी बनाए रखने के बाद अब वो दोबारा जज की कुर्सी पर नजर आएंगे। अर्चना पूरण सिंह और सिद्धू दोनों मिलकर इस बार शो में हंसी का तड़का लगाएंगे। कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने एक फनी वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें अर्चना को सिद्धू की वापसी की भनक लगती है और वह चौंक जाती हैं।
