Saiyaara Box Office Collection: सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल; 9 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल; 9 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
X
सैयारा ने 9 दिन में पार किए 200 करोड़, अब 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के करीब

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म सैयारा ने दर्शकों को पहले ही दिन अपना दीवाना बना लिया। ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की दमदार कमाई करने वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस ग्राफ हर दिन ऊपर चढ़ता गया। अब रिलीज के 9वें दिन सैयारा ने 200 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है, और इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

रिलीज होते ही फिल्म ने कुल 175.25 करोड़ रुपये कमाए थे। आठवें दिन 18.5 करोड़ और नौवें दिन अब तक 22.69 करोड़ की कमाई के साथ ‘सैयारा’ का टोटल कलेक्शन 216.44 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है और थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते है।


‘सैयारा’ इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 600 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। वहीं, ‘हाउसफुल 5’, ‘सिकंदर’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले ‘सैयारा’ ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दी है।


मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म का बजट सिर्फ 50-60 करोड़ था और अब यह सुपरहिट साबित हो चुकी है।


‘सैयारा’ सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी शानदार कलेक्शन कर रही है। यह इस साल की वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। कम बजट, नए सितारे और म्यूजिकल रोमांस के बावजूद ‘सैयारा’ ने जिस तरह का जादू चलाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

Tags

Next Story