Rupali Ganguly: सावन में उज्जैन के महाकाल दरबार पहुँची रुपाली गांगुली, नंदी के कान में कही मनोकामना

सावन में उज्जैन के महाकाल दरबार पहुँची रुपाली गांगुली, नंदी के कान में कही मनोकामना
X
सावन में महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुँची अनुपमा फेम रुपाली गांगुली, पति संग की पूजा-अर्चना

Rupali Ganguly: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, जिन्हें दर्शक ‘अनुपमा’ के नाम से पहचानते है, सावन के पावन महीने में भगवान शिव के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। इस दौरान उनके पति अश्विन के. वर्मा भी उनके साथ नजर आए।

रुपाली गांगुली ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीरों में वह पीली साड़ी, माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला पहने, पूरी तरह भक्ति भाव में लीन दिखी। वहीं उनके पति ने सफेद कुर्ता पहना था। दोनों ने मिलकर शिव की पूजा-अर्चना की।

एक तस्वीर में रुपाली नंदी के कान में अपनी प्रार्थना कहती दिखी। मान्यता है कि नंदी के कान में कही गई मनोकामनाएं सीधे भगवान शिव तक पहुंचती है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस जोड़ी पर जमकर प्यार बरसा रहे है।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा, “सावन सोमवार और मेरे महाकाल, जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव।”


रुपाली गांगुली इन दिनों टीवी शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही है, जो लगातार टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर बना रहता है। यह शो बंगाली सीरीज “श्रीमोई” का हिंदी रीमेक है। रुपाली इससे पहले कई हिट टीवी शोज और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Tags

Next Story