Ruchi Gujjar: प्रीमियर में चप्पल से की डायरेक्टर पिटाई, अब धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के केस में फंसी रुचि गुर्जर

प्रीमियर में चप्पल से की डायरेक्टर पिटाई, अब धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के केस में फंसी रुचि गुर्जर
X
फिल्म प्रीमियर में हंगामे के बाद एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ FIR, डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

Ruchi Gujjar: एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुर्जर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने प्रोड्यूसर करण सिंह पर 25 लाख की धोकाधड़ी का आरोप लगाया था, मामला तब गरमाया जब 25 जुलाई को अंधेरी वेस्ट के सिनेमाघर सिनेपोलिस में अपकमिंग फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर के दौरान उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मान सिंह को चप्पल से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मुंबई की अंबोली पुलिस स्टेशन में मान सिंह ने एक्ट्रेस-मॉडल रुचि गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

शिकायत में रुचि गुर्जर समेत 6 लोगों के नाम शामिल है। उन पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि रुचि अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ प्रीमियर में जबरन घुस आई, गाली-गलौज की और हंगामा मचाया।


डायरेक्टर मान सिंह का आरोप है कि रुचि और प्रोड्यूसर करण सिंह के बीच 18 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था। 2023 में दोनों के बीच पैसों का सेटलमेंट हुआ और उसके बाद वे साथ में अल्माटी, कजाकिस्तान ट्रिप पर भी गए। लेकिन बाद में रुचि ने करण पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा कि उनके पैसे फिल्म में लगाए गए। मान सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब महज पब्लिसिटी स्टंट और ब्लैकमेलिंग की कोशिश है। रुचि गुर्जर ने भी प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस ओशिवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि रुचि गुर्जर जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ाई की और फिर एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए मुंबई का रुख किया। रुचि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है, जिनमें ‘तू मेरी न रही’, ‘हेली मैं चोर’ और ‘एक लड़की’ खास तौर पर मशहूर है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स है। इस साल उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री की थी।

Tags

Next Story