RJ Mahvash and Chahal: युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स पर आरजे महवश ने कह दी बड़ी बात, बोली में सबकुछ छोड़ना चाहती थी, लेकिन…

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स पर आरजे महवश ने कह दी बड़ी बात, बोली में सबकुछ छोड़ना चाहती थी, लेकिन…
X

RJ Mahvash and Chahal: एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ समय से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में है। कई बार दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

हालांकि अब तक न तो चहल और न ही महवश ने इस रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में महवश ने पहली बार चहल के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि इन अफवाहों और ट्रोलिंग ने उन्हें कितना परेशान किया है।

चहल संग रिश्ते और ट्रोलिंग पर क्या बोली आरजे महवश?


आपको बता दें कि ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ के जरिए महवश एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, फिलहाल वो अपनी नई सीरीज को प्रमोट कर रही है। जिसके चलते उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा -

"ऐसा हर किसी के साथ होता है कि कभी न कभी ऐसा पल आता है जब आप सब कुछ छोड़ देना चाहते है। मेरे साथ भी ऐसा हाल ही में हुआ, कुछ ट्रोल्स की वजह से। कुछ बातें तो बिल्कुल झूठी थी, जिन्हें समझ पाना मेरे लिए मुश्किल था। मैं सोचती थी, 'लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे है?

मैं तो बस एक लड़की हूं जो अपनी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही है। लोग बिना सच्चाई जाने इतने मतलबी क्यों हो जाते है? इन सबका मुझ पर बहुत असर हुआ और मैं सब कुछ छोड़ देना चाहती थी, सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ। मैं बस चाहती थी कि वापस किसी पहाड़ पर जाकर एक आम लड़की की तरह रहूं और मैगी बेचूं। मुझे किसी का ध्यान नहीं चाहिए था। लेकिन ट्रोल्स ने वाकई में मुझे अंदर से तोड़ दिया है।"

आप हर किसी को सफाई नहीं दे सकते - आरजे महवश


साथ ही आरजे महवश ने बताया कि - "पीआर टीम हमें सलाह देती है कि तुरंत कोई प्रतिक्रिया न दें। लेकिन जब आप खुद ट्रोलिंग का सामना कर रहे होते है, तो बहुत मुश्किल होता है शांत रहना। कई बार मन करता है कि सबको जवाब दूं और कहूं कि ये सब झूठ है। लेकिन आप हर किसी को सफाई नहीं दे सकते। लोग आपके बारे में क्या सोचते है ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है, न ही वे आपके बिल चुकाते है। इसलिए जरूरी है कि आप खुद को समझें और हर बात का जवाब न दें।"


जानकारी के लिए बता दें कि आरजे महवश की नई वेब सीरीज ‘प्यार, पैसा, प्रॉफिट’ 7 मई को अमेजन पर रिलीज हुई। शो की रिलीज के मौके पर युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए महवश को सपोर्ट किया, जिसके बार से एक बार फिर दोनों के रिश्ते की अटकलें तेज हो गई है।

Tags

Next Story