Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती ने नन्हें दोस्तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, तस्वीरें देखकर भावुक हुए फैंस

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने 1 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन बड़े ही अलग अंदाज में मनाया।इस बार उन्होंने अपना खास दिन किसी पार्टी में नहीं, बल्कि मासूम बच्चों की मुस्कान के साथ मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
रिया ने बताया कि यह अब तक का उनका सबसे खूबसूरत बर्थडे रहा। उन्होंने लिखा, "अपने नन्हे दोस्तों के साथ बिताया अब तक का सबसे शानदार बर्थडे। इन खूबसूरत बच्चों के लिए प्यार और थैंक्स। दिल भर आया।"
तस्वीरों में रिया बच्चों के साथ हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही है। एक वीडियो में वह बच्ची को डांस सिखा रही है, तो एक क्लिप में बच्ची उनके लिए गाना गा रही है। एक और वीडियो में रिया बच्चों द्वारा दिए गए बर्थडे नोट को देखकर भावुक दिखती है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी के शो 'टीन दिवा' से की थी, जिसमें वह फर्स्ट रनरअप रही। इसके बाद वह एमटीवी वीजे बनी और कुछ शो भी होस्ट किए।
फिल्मों की बात करें तो रिया ने ‘सोनाली केबल’, ‘बैंक चोर’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘दोबारा’ और ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं रही।
रिया का नाम सबसे ज्यादा तब चर्चा में आया, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम इस केस से जुड़ा। इसके चलते रिया को काफी ट्रोलिंग और कानूनी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।
साल 2024 में रिया ने एक पॉडकास्ट शुरू किया और अपना खुद का फैशन ब्रांड ‘चेप्टर 2’ लॉन्च किया। इसके अलावा वह पॉपुलर रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में गैंग लीडर के रूप में भी नजर आई। रिया चक्रवर्ती अब अपने जीवन को नए सिरे से आगे बढ़ा रही है।
