Reem Shaikh: प्लेन क्रैश पर चुप्पी को लेकर ट्रोल हुई रीम शेख, एक्ट्रेस ने दी सफाई बोली, "मेरे लिए यह बहुत पर्सनल है"

प्लेन क्रैश पर चुप्पी को लेकर ट्रोल हुई रीम शेख, एक्ट्रेस ने दी सफाई बोली, मेरे लिए यह बहुत पर्सनल है
X

Reem Shaikh: 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद टीवी एक्ट्रेस रीम शेख को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। लेकिन जब रीम एक शूट के दौरान मीडिया के सामने आई, तो उन्होंने इस घटना के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

क्या है मामला?

रीम शेख जब टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट से बाहर निकली, तो पैपराजी ने उनसे पूछा “मैम, कल के बारे में कुछ बोलिए।” इस पर रीम ने जवाब दिया “कल क्या हुआ था?” जब पैपराजी ने बताया कि प्लेन क्रैश हुआ है, तो रीम कुछ कहे बिना बस पोज देकर वहां से चली गई।


इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोग रीम को असंवेदनशील कहने लगे। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर रीम की आलोचना की। उन्होंने लिखा,“एक्ट्रेस की जिंदगी सिर्फ वैनिटी वैन, मेकअप और कॉस्ट्यूम तक ही सीमित है। लगता है जैसे वो किसी दूसरे ग्रह से आई है। उन्हें इस मूर्खतापूर्ण रिएक्शन के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

रीम शेख की सफाई

ट्रोलिंग बढ़ने के बाद रीम शेख ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि उन्हें इस हादसे की सबसे पहले जानकारी मिली थी, क्योंकि उनकी बहन एयर इंडिया में क्रू मेंबर है।


रीम ने लिखा “जब हादसा हुआ, मैंने अपनी बहन को रोते हुए देखा। वह अपने साथी क्रू मेंबर्स के लिए शोक मना रही थी। ये मेरे लिए सिर्फ एक न्यूज हेडलाइन नहीं है, ये बहुत पर्सनल है।”

उन्होंने यह भी कहा “पैपराजी ने मुझसे सीधे प्लेन क्रैश के बारे में सवाल नहीं किया था। उन्होंने बस ‘कल के बारे में बोलो’ कहा था। इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे फर्क नहीं पड़ा। मैं बिना पूछे किसी ट्रैजिक घटना पर कुछ नहीं बोलती।”

रीम ने लिखा कि जो लोग उन्हें असंवेदनशील कह रहे है, वो समझें कि हर कोई अपना दुख कैमरे के सामने नहीं दिखा सकता। उन्होंने लिखा “मैं कैमरे के सामने रोकर दुख नहीं दिखा सकती। मैं इस तरह की इंसान नहीं हूं। ये दुख मेरे दिल में है, जिसे मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकती।”

Tags

Next Story