Home > टेक अपडेट > पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन है रेडमी Note 9

पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन है रेडमी Note 9

पांच कैमरा वाला स्मार्टफोन है रेडमी Note 9
X

नई दिल्ली। शाओमी की रेडमी नोट सीरीज का Note 9 स्मार्टफोन बजट प्राइस में पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। अब तक हुई फ्लैश सेल में यह डिवाइस कुछ मिनट में ही आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया। ऐसे में अगर आप पांच कैमरा वाला Redmi Noye 9 खरीदना चाहते हैं, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

शाओमी का यह डिवाइस तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में आता है। पहले 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। दूसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 13,499 रुपये में मिल रहा है। आखिरी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल को बायर्स 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन को तीन कलर ऑप्शंस- अक्वा ग्रीन, आर्कटिक वाइट और पेबल ग्रे में खरीदा जा सकता है। इसका चौथा कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड भी ऐमजॉन प्राइस डे सेल 2020 के दौरान 6 अगस्त को खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो HSBC बैंक कार्ड्स पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट और ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (प्राइम मेंबर्स) को 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। नॉन-प्राइम मेंबर्स को इस कार्ड का 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल्स) डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 6 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 9W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी देता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। रियर पैनल पर इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। 5,020mAh बैटरी वाले इस फोन में 22.5W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है।

Updated : 30 July 2020 8:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top