Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन, कंगना और रजनीकांत ने कह दी बड़ी बात

ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन, कंगना और रजनीकांत ने कह दी बड़ी बात
X
पहलगाम हमले का बदला भारत ने ले लिया है। ऐसे में भारत सरकार के इस फैसले की सभी प्रशंसा कर रहे है। जिसमें सिनेमा जगत के कई बड़े नाम शामिल है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बीती रात भारतीन सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है। देश भर में सरकार और सेना के इस कदम की सराहना की जा रही है। तो वही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने रिएक्शन दिया है।


22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला 15 दिन बाद भारत ने ले लिया है। आपको बता दें कि सेना ने जिन नौ ठिकानों पर हमला किया है, वहां आतंकवादियों को लंबे समय से ट्रेनिंग दीं जाती थी। जिसके चलते इन ठिकानों को टारगेट किया गया। ऐसे में भारत सरकार के इस फैसले की सभी प्रशंसा कर रहे है। जिसमें सिनेमा जगत के कई बड़े नाम शामिल है।

कंगना ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा

अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट साझा कर लिखा है -

'ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस'

भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर रजनीकांत का रिएक्शन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा है -

'फाइटर की फाइट शुरू'

जब तक मिशन पूरा नहीं होता, तब तक रूकना नहीं। पूरा भारत आपके साथ है।

अक्षय कुमार और सोनू सूद ने लिखा - जय हिंद

भारतीय सेना के ताबड़तोड़ एक्शन पर अक्षय कुमार ने कहा जय हिंद तो वहीं दूसरी ओर सोनू सूद ने कहा न्याय हो गया है।

इन सितारों ने भी की सेना की सराहना

Tags

Next Story