बॉलीवुड मूवी'धुरंधर'रिलीज के साथ ही हो रही है ट्रेंड, एक्टिंग, कास्ट या कहानी क्या है वजह?

सिनेमाः इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवियों में से एक बॉलीवुड मूवी धुरंधर आखिरकार सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। आदित्य धर की इस फिल्म में एक एक एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में घबराहट भर दी थी।
धुरंधर मूवी के रिलीज होने की जैसी बैचेनी दिखाई दी थी वैसी शायद ही किसी बॉलीवुड मूवी में देखने को मिली हो। धुरंधर फिल्म की बात करें तो इसने उस बात को दिखाने की कोशिश की है जिसे बॉलीवुड ने 20-25 सालों तक छुपा कर रखा हुआ था। बॉलीवुड ने पड़ोसी मुल्क को एक ऐसी दुनिया बना दी थी। जिसमें ये दिखाया गया कि कैसे आईएसआई एक ह्यूमिटेरियन ऑर्गेनॉइजेशन है।
बॉलीवुड के सॉफ्ट कॉर्नर को तोड़ती फिल्म
आईएसआई एजेंट भारत के साथ मिलकर खुद भी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसी दर्जनों मूवी बना दी गई थी। ये खेल इतने लंबे तक चलता रहा कि लोगों को लगा की वास्तविकता यही है। हालांकि जब धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ तो पहली बार ऐसा लगा था कि फाइनली कोई इस झूठ को तोड़ने आ रहा है। हालांकि ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी आलोचना तक की थी। माहौल तक खराब करने की बात कही जा रही थी। लेकिन इस मूवी ने इस मुद्दे को उजागर कर दिया कि बॉलीवुड ने कोई बात जरूर छुपाकर रखी थी जो इस मूवी से सामने आ सकती है।
क्या दिखाया जाता था अब तक फिल्मों में
आजादी के बाद से बॉलीवुड में अनकहा नियम रहा है कि पाकिस्तान को दु्श्मन मुल्क दिखाने की मनाही थी। कुछ एक्टर ने कहा है कि सेंसर बोर्ड कहती है कि पड़ोसी मुल्क कहिए। उसका नाम नहीं ले सकते हैं। तब ऐसा आता था कि पड़ोसी मुल्क का हमला हो गया। इतना ही बॉलीवुड में पाकिस्तान पर बेस्ड मूवियों को सॉफ्ट टोन में दिखाया गया है। टेरिरज्म जैसे मुद्दों पर बनी मूवियों में भी देश का नाम और आईएसआई के नाम की जगह पड़ोसी मुल्क, विदेशी हाथ जैसे शब्द उपयोग में होते थे।
क्या दिखाया गया है मूवी
अब धीरे-धीरे बॉलीवुड के डॉयरेक्टर पड़ोसी मुल्क के सॉफ्ट टोन को तोड़ते नजर आ रहे हैं। कई मूवियां आ रही है जिसमें इंडियन एजेंट की वीरता और पाकिस्तानी की इनमें कुछ फिल्मों के नाम है बेबी। इसने इंडियन एजेंट के वेलर और वीरता के साथ पाकिस्तान को वास्तविक रूप में दिखाया गया। फिर आदित्य धर आए हैं। इनकी फिल्म धुरंधर इस नरेटिव को तोड़ते हुए एक नए मुकाम पर ले जाती है।
