बॉर्डर 2 के बीच भी रफ्तार में रणवीर की 'धुरंधर', 8 हफ्तों में 900 करोड़ पहुंचने के करीब

नई दिल्लीः बॉक्स ऑफिस पर गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले सनी देओल की बॉर्डर 2 रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही इसका शोर लगातार बना हुआ है। वहीं, रणवीर सिंह की धुरंधर ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और दर्शकों का भरोसा किसी भी बड़ी रिलीज के सामने टिक सकता है। सीमित स्क्रीन और शोज के बावजूद आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर 53वें दिन भी मजबूती से कमाई कर रही है।
हालात ऐसे हैं कि धुरंधर अब भारत में 900 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म इंडिया ग्रॉस में पहले ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली सिंगल लैंग्वेज फिल्म बन गई है।
लिमिटेड स्क्रीन पर भी धुरंधर की रफ्तार जारी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने लिखा कि बॉर्डर 2 के कारण धुरंधर को भले ही सीमित स्क्रीन मिली हों, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का ग्लोरियस रन जारी है। 900 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा अब बस कुछ कदम दूर है।
आठवें हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 60 लाख, शनिवार को 1.10 करोड़, रविवार को 1.50 करोड़ और गणतंत्र दिवस वाले सोमवार को 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह आठवें हफ्ते में सोमवार तक फिल्म का कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये रहा।
क्या कह रहे ट्रेड एनालिस्ट
तरण आदर्श के मुताबिक, धुरंधर ने पहले हफ्ते 218 करोड़, दूसरे हफ्ते 261.50 करोड़, तीसरे हफ्ते 189.30 करोड़, चौथे हफ्ते 115.70 करोड़, पांचवें हफ्ते 56.35 करोड़, छठे हफ्ते 28.95 करोड़, सातवें हफ्ते 16.25 करोड़ और आठवें हफ्ते 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 890.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि इंडिया ग्रॉस 1000 करोड़ के पार जा चुका है।
इस मुद्दे पर बनी है धुरंधर
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह ने एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई है। फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड और खुफिया मिशनों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और भावनाओं का दमदार मिश्रण पेश करती है।
