Ramayana Movie Budget: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म, 1600 करोड़ का बजट; जानिए किसे मिली कितनी फीस

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म, 1600 करोड़ का बजट; जानिए किसे मिली कितनी फीस
X
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ 1600 करोड़ के बजट के साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है, स्टार कास्ट और VFX पर होगा बड़ा खर्च

Ramayana Movie Budget: नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म का पहला वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ और तभी से इसके बजट और स्टारकास्ट की फीस की चर्चा तेज हो गई है।

सबसे बड़ी फिल्म, सबसे बड़ा बजट


रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘रामायण’ को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है और इसका कुल बजट लगभग 1600 करोड़ रुपये बताया गया है। यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है।

फिल्म के पहले भाग का बजट 900 करोड़ रुपये है, जबकि दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है। यह बजट केवल निर्माण पर आधारित है, इसमें प्रिंटिंग और प्रमोशन की लागत अभी शामिल नहीं है। इन खर्चों को जोड़ने पर फिल्म का बजट और भी ज्यादा हो सकता है।

फिल्म की स्टारकास्ट और फीस


फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे है और उन्हें प्रत्येक भाग के लिए 75 करोड़, यानी कुल 150 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। साई पल्लवी सीता के रोल में है और उन्होंने हर भाग के लिए 6 करोड़, यानी कुल 12 करोड़ रुपये चार्ज किए है।


फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे यश को 100 से 200 करोड़ रुपये के बीच फीस दी गई है। यश फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है। इनके अलावा फिल्म में सनी देओल (हनुमान), रवि दुबे (लक्ष्मण), काजल अग्रवाल, कुणाल कपूर, रकुल प्रीत सिंह, विवेक ओबेरॉय, अरुण गोविल और लारा दत्ता जैसे बड़े कलाकार शामिल है। हालांकि, इन कलाकारों की फीस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कब रिलीज होगी ‘रामायण’?


इस मेगा बजट फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म को नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे है और इसे नमित मल्होत्रा, यश और इंटरनेशनल वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे है। 'रामायण' न सिर्फ अपनी स्टारकास्ट और कहानी की वजह से, बल्कि अपने भव्य बजट और मेकिंग क्वालिटी के कारण भी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव साबित हो सकती है।

इस फिल्म को नमित मल्होत्रा, यश और डीएनईजी कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। डीएनईजी हॉलीवुड की बड़ी वीएफएक्स कंपनी है, जो फिल्म के ग्राफिक्स को इंटरनेशनल लेवल का बना रही है। रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारत के इतिहास की सबसे बड़ी सिनेमाई पेशकश बनने जा रही है।

Tags

Next Story