Alia- Ranbir: रणबीर कपूर संग इन तीन फ़िल्मों में नज़र आयेगी आलिया भट्ट, जानिये कौन- कौन सी है मूवीज

रणबीर कपूर संग इन तीन फ़िल्मों में नज़र आयेगी आलिया भट्ट, जानिये कौन- कौन सी है मूवीज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आने वाले तीन फ़िल्मों मे साथ ही दिखाई देंगे l जानिए कौन कौन सी है वो मूवीज l

बॉलीवुड के चर्चित कपल आलिया और रणबीर जल्द ही तीन फ़िल्मों में एक साथ नज़र आयेंगे l दोनों की इस साल 5 फ़िल्में आएँगी जिनमें से तीन फ़िल्मों में दोनों साथ नज़र आयेंगे l फैंस काफी समय से उनके एक साथ फ़िल्में आने का इंतजार कर रहे थे l जब से उन्हें ये पता चला है कि उनकी फिल्म साथ मे आ रही है वो काफी खुश है l जानिए कैसी कौन सी तीन फ़िल्में है जिनमे कपल साथ आयेंगे नज़र l

ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में दोनों आयेंगे नज़र

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र साल 2022 में आई थी l जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था l अब दोनों इसके दूसरे पार्ट ब्रह्मास्त्र 2 में भी नज़र आयेंगे l जिसके रिलीज होने का ऐलान अयान मुखर्जी ने 2023 में ही कर दिया था l

लव एंड वॉर में भी दोनों आयेंगे नज़र

ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट के बाद रणबीर और आलिया लव एंड वॉर में भी एक साथ नज़र आयेंगे l इस फिल्म में दोनों के साथ विक्की कौशल भी नज़र आयेंगे l यह फिल्म अगले साल यानी कि 2025 तक में रिलीज होगी l

ब्रह्मास्त्र के पार्ट 3 में भी कपल आयेंगे साथ

ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 के ऐलन के साथ ही अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के पार्ट 3 का भी ऐलन कर दिया था l उन्होंने कहा था कि वो दोनों की शूटिंग साथ मे ही करेंगे l फिल्म का दूसरा पार्ट 2026 और तीसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा l

आलिया और रणबीर की फ़िल्में

आलिया और रणबीर की कई और फ़िल्में भी हैं जो इस साल रिलीज होने वाली है l जिनमें से जिगरा, अल्फा और इंशाअल्लाह आलिया भट्ट की है l इस फिल्म मे उनका जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा l वहीं अगर रणबीर कपूर की बात करे तो एनिमल पार्क और रामायण लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चित है l इस फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है l

Tags

Next Story