Maalik Box Office Collection Day One: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का बॉक्स ऑफिस पर धीमा आगाज, पहले दिन की इतनी कमाई

Maalik Box Office Day One Collection: राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस बार वो लवर बॉय की छवि छोड़कर एक दमदार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में भरपूर एक्शन है और पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है।
हालांकि, फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहले दिन फिल्म ने लगभग 2.94 करोड़ रुपये की कमाई की। ये आंकड़ा 9:15 बजे तक का है और अभी फाइनल नहीं है। दिन के अंत तक इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज के साथ ही हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सुपरमैन’ और शनाया कपूर-विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी सिनेमाघरों में आई है। इन तीनों फिल्मों का जॉनर अलग है, लेकिन एक ही दिन रिलीज होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कड़ा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मालिक’ का बजट करीब 54 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये आसान नहीं लगता, क्योंकि ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘F1’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी बड़ी फिल्में पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर चल रही है।
हालांकि, फिल्म की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है। देर रात के शो में दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ी है, जो एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
फिल्म में राजकुमार राव के अलावा सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, मानुषी छिल्लर और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार है। फिल्म का निर्देशन पुलिकत ने किया है।
‘मालिक’ की ओपनिंग भले ही कमजोर रही हो, लेकिन फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई क्या मोड़ लेती है और क्या राजकुमार राव बॉक्स ऑफिस के असली ‘मालिक’ बन पाते है या नहीं।
