Behen Hogi Teri Poster Case: जमानत पर छूटे राजकुमार राव, वकील बोले- अपमान का इरादा नहीं, अगली सुनवाई 5 सितंबर को

Behen Hogi Teri Poster Case: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 2017 की फिल्म बहन होगी तेरी को लेकर कानूनी विवाद में फंसे हुए है। सोमवार, 28 जुलाई को उन्होंने जालंधर की एक अदालत में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें सशर्त जमानत मिल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर 2025 को होगी।
यह मामला साल 2017 का है, जब फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक विवादित पोस्टर को लेकर हंगामा मच गया था। आरोप लगाया गया था कि भगवान शिव का चित्रण अनुचित तरीके से किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इस पोस्टर में राजकुमार राव भगवान शिव के रूप में दिखाई दिए थे, जिनके पैरों में स्लीपर था।
इसी आधार पर स्थानीय शिवसेना नेता ईशांत शर्मा की शिकायत पर, राजकुमार राव, अभिनेत्री श्रुति हासन, और निर्देशक अजय के. पन्नालाल समेत कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ था।
बुधवार, 30 जुलाई को हुई सुनवाई में राजकुमार राव उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके वकील दर्शन सिंह दयाल ने अदालत में बताया कि अभिनेता का किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कलात्मक प्रस्तुति थी और फिल्म को पहले ही सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल चुका है।
वकील ने यह भी दलील दी कि अभिनेता को पहले भेजे गए समन गलत पते पर जा रहे थे, जिसके कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। श्रुति हासन को इस मामले में पहले ही क्लीनचिट मिल चुकी है। अब अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर 2025 की तारीख तय कर दी है। शिकायतकर्ता पक्ष का कहना है कि यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा है और वे कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
