Raj Kundra: प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की पेशकश पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, बोले- अगर स्टंट है, तो ऐसे स्टंट और हो

प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की पेशकश पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, बोले- अगर स्टंट है, तो ऐसे स्टंट और हो
X

Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में पत्नी संग वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और बातचीत के दौरान अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। हालांकि, महाराज ने बड़े सहज भाव से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कहा कि जीवन और मृत्यु पर केवल ईश्वर का ही अधिकार है।

गौरतलब है कि महाराज की दोनों किडनियां खराब है और वह पिछले 10 साल से इसी स्थिति में है।

मुलाकात के दौरान शिल्पा शेट्टी ने भी उनसे जीवन में शांति पाने का तरीका पूछा, जिस पर महाराज ने बताया कि “राधारानी का नाम जपने से जीवन सरल और परेशानियां हल्की हो जाती है।”


राज कुंद्रा के किडनी दान वाले प्रस्ताव के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने इसे ‘पीआर स्टंट’ कहा तो कुछ ने उन्हें ‘ढोंगी’ बताया। इस पर राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हम ऐसी दुनिया में रहते है, जहां किसी की जान बचाने की कोशिश को भी पीआर स्टंट कहा जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया को ऐसे और स्टंट चाहिए। मेरा अतीत मेरे वर्तमान फैसलों को नहीं बदल सकता और मेरे इरादों को किसी के संदेह से नहीं मापा जा सकता।"

उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले दो साल से प्रेमानंद महाराज को फॉलो कर रहे है और उनके वीडियो से उन्हें हमेशा प्रेरणा मिलती है।

Tags

Next Story