Parineeti & Raghav: कपिल शर्मा शो में राघव चड्ढा का खुलासा: रोज पत्नी परिणीति से कहलवाते है, "राघव कभी पीएम नहीं बनेगा"

Parineeti Chopra & Raghav Chadha: इस हफ्ते ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हंसी और मस्ती का तड़का और भी खास होने वाला है। नए प्रोमो में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की झलक दिखाई गई है। शो में उनकी एंट्री से लेकर मजेदार बातचीत तक, दर्शकों को भरपूर हंसी और मस्ती मिलने वाली है।
एपिसोड में राघव और परिणीति ने अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया। राघव ने मजाकिया अंदाज में बताया कि जब वे पहली बार लंदन में मिले थे, तो परिणीति ने गूगल पर उनकी हाइट सर्च की थी। इसी दौरान राघव ने एक मजेदार राज खोला जिसने सबको हंसा दिया। उन्होंने कहा,“ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा था कि मैं कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी और नेता से ही शादी हो गई। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर बोलता हूं, तू बोल कि राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।”
उनकी ये बात सुनते ही सेट पर मौजूद कपिल शर्मा, गेस्ट्स और दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे।
शो के दौरान कपिल शर्मा ने भी राघव की मजेदार टांग खिंचाई की। उन्होंने नोटिस किया कि राघव बिना जूते के स्टेज पर आए थे। इस पर कपिल ने मजाक करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी होगी तो कपिल शर्मा शो में नंगे पैर जाएंगे। राघव ने हंसते हुए जवाब दिया कि उनके जूते बैकस्टेज से किसी ने उठा लिए। तभी कृष्णा और कीकू जूते लेकर पैसे मांगते हुए पहुंच गए और सेट पर ठहाके गूंज उठे।
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने साल 2023 में राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार, करीबी दोस्त और राजनीति व फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। इस खास एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद फैंस बेसब्री से इसके ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे है। खासकर राघव का पीएम वाला मजेदार बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
