Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों लगातार विवादों में है। अब इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब फिल्म के निर्माता अमित जानी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद उन्होंने और फिल्म के निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने पंजाब के मोहाली में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।
यह फिल्म 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। उन पर आरोप था कि उन्होंने भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद दो लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
फिल्म को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस पर अंतिम फैसला नहीं लेती, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद और प्रशांत टंडन ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि इस फिल्म से सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है।
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत केंद्र सरकार से संपर्क करने का सुझाव दिया है। सरकार को 1 हफ्ते में इस पर फैसला देना होगा।
इसके बाद एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई, जिसमें मांग की गई थी कि फिल्म को कांवड़ यात्रा खत्म होने तक रिलीज न किया जाए। याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म के कुछ दृश्य माहौल बिगाड़ सकते हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया।
निर्माता अमित जानी का कहना है कि फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वो हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज पर रोक लगी है और मामला कोर्ट में है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में अदालत क्या फैसला देती है और फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिलती है या नहीं।
