The Raja Saab Postponed: ‘धुरंधर’ से भिड़ंत टालकर पोस्टपोन हुई प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’, अब 2026 में होगी रिलीज

The Raja Saab Release Postponed: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। वजह है रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ से बॉक्स ऑफिस क्लैश।
दरअसल, ‘धुरंधर’ भी 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज हो रही है और इसका पहला लुक काफी दमदार नजर आया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे में ‘द राजा साब’ के मेकर्स ने यह तय किया कि दोनों फिल्मों के टकराव से बचा जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की फिल्म अब 9 जनवरी 2026, यानी पोंगल के मौके पर रिलीज की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट बदली गई है। इससे पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 5 दिसंबर तक टाल दिया गया था। और अब तीसरी बार इसकी डेट बदली गई है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या वाकई प्रभास की टीम ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से डरकर डेट बदली है? फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का मानना है कि मेकर्स ऐसा नहीं मानते, लेकिन क्लैश से बचना उनके लिए फायदे का सौदा है। साथ ही, पोंगल जैसे बड़े त्योहार पर फिल्म को सोलो रिलीज मिलने की संभावना ज्यादा है।
प्रभास की ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे मारुति डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। उनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द राजा साब’ ओपनिंग डे पर करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि यह प्रभास की पिछली बड़ी फिल्मों जैसे ‘कल्कि 2898 ई.’, ‘सालार’ और ‘साहो’ के ओपनिंग कलेक्शन से कम होगा, लेकिन फिर भी यह उनके करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है।
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक जबरदस्त एक्शन रोल में नजर आएंगे। फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे है। इसमें रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आएंगे। रणवीर का खून-खराबे वाला लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, और फिल्म को लेकर बज भी काफी हाई है।
अब जब प्रभास की ‘द राजा साब’ 2026 में रिलीज होगी और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को सोलो रिलीज का फायदा मिलेगा, देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या असर होता है।
