Pinarayi Vijayan: पिनाराई विजयन का फूटा गुस्सा, ‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड देने पर कहा- केरल की छवि को ठेस पहुंची

Pinarayi Vijayan: 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दो बड़े सम्मान मिले बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी। लेकिन इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नाराज हो गए। उन्होंने इस पुरस्कार को राज्य की छवि खराब करने वाला और अपमानजनक बताया।
सीएम विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केरल की छवि को खराब करने और साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से गलत जानकारी दिखाने वाली फिल्म को सम्मानित करना बेहद चिंता की बात है। जूरी ने संघ परिवार की बांटने वाली विचारधारा पर आधारित एक कहानी को वैधता दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “केरल हमेशा मेल-जोल और भाईचारे का प्रतीक रहा है। इस फैसले से न सिर्फ मलयालियों का, बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले हर इंसान का अपमान हुआ है। हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।”
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के वक्त से ही विवादों में रही थी। इसमें दिखाया गया था कि केरल की 32,000 महिलाओं को धर्मांतरण के बाद आतंकवाद में धकेला गया या आईएसआईएस को बेच दिया गया। हालांकि, कई लोगों ने इन दावों को झूठा बताते हुए फिल्म पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया।
इसका बजट करीब 15 से 20 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 286.5 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा थीं और इसे सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया था।
सीएम के अलावा केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “नफरत और बेबुनियाद आरोप फैलाने वाली फिल्म को पुरस्कार देना बाकी सभी विजेताओं की उपलब्धियों की गरिमा को कम करता है।”
