Priya Marathe: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रही थी जंग

पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रही थी जंग
X

Priya Marathe: मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। टीवी और मराठी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का रविवार (31 अगस्त 2025) की सुबह निधन हो गया। 38 साल की उम्र में प्रिया ने कैंसर से लंबी लड़ाई हारते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया।

कैंसर से थी पीड़ित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था। वह रिकवर भी कर रही थी, लेकिन कुछ समय पहले कैंसर दोबारा फैलने लगा और बॉडी ने इलाज को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। इसी कारण उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रिया का निधन उनके मुंबई स्थित मीरा रोड वाले घर पर हुआ।

करियर और यादगार किरदार

23 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मी प्रिया ने मराठी धारावाहिकों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासुचे’ से छोटे पर्दे पर कदम रखने के बाद उन्होंने हिंदी टीवी जगत में भी अपनी पहचान बनाई।

‘पवित्र रिश्ता’ में वर्शा का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच पॉपुलर हुई।

इसके अलावा वह ‘कसम से’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘उतरन’ और ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ जैसे शोज में नजर आई।

मराठी इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई हिट धारावाहिक और फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘ती आणि इतर’ और हिंदी फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ शामिल हैं।

उषा नाडकर्णी हुई भावुक

‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया के साथ काम कर चुकी सीनियर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा,“हमारे शो में बहुत से मराठी आर्टिस्ट थे और प्रिया उनमें से एक थी। वह शांत स्वभाव की, मेहनती और केवल अपने काम से मतलब रखने वाली लड़की थी। मुझे समझ नहीं आता, भगवान ऐसा क्यों करता है। यह उसकी जाने की उम्र नहीं थी।”

इंडस्ट्री और फैंस में शोक

प्रिया मराठे के अचानक निधन ने इंडस्ट्री और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी यादगार भूमिकाओं को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 38 साल की उम्र में उनका जाना टीवी और मराठी सिनेमा दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है।

Tags

Next Story