Ajay Devgan: देशभक्ति या दिखावा? अफरीदी संग अजय देवगन की वायरल तस्वीर की सच्चाई आई सामने

Ajay Devgan: इन दिनों सोशल मीडिया पर अजय देवगन और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए और बातचीत करते नजर आ रहे है। कई लोग इस फोटो को हाल ही की बता रहे है और अजय देवगन को ट्रोल कर रहे है।
दरअसल, यह फोटो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के संदर्भ में वायरल हो रही है। यह मैच 20 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में होना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आलोचना और आक्रोश बढ़ने के चलते इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद अजय देवगन की शाहिद अफरीदी संग पुरानी फोटो फिर से वायरल होने लगी।
Ajay Devgan meets Shahid Afridi happily. These celebs desh bhakti will remain for PR only, rest they will do anything for money and don't care about the people of the country. pic.twitter.com/FqfKTMPNOm
— Div🦁 (@div_yumm) July 20, 2025
यूजर्स ने अजय देवगन पर आरोप लगाए कि वो देशभक्ति सिर्फ दिखावे के लिए करते है और पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, "इनकी देशभक्ति सिर्फ पीआर तक सीमित है, ये पैसों के लिए कुछ भी कर सकते है।"
लेकिन जब इस फोटो की जांच की गई, तो सच सामने आया। यह तस्वीर पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले की है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उस वक्त अजय देवगन बतौर को-ओनर मैदान में मौजूद थे और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बातचीत की थी। उसी दौरान शाहिद अफरीदी के साथ उनकी ये फोटो ली गई थी।
