परेश रावल फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर की अधूरी शूटिंग पूरी करेंगे

X
By - स्वदेश डेस्क |16 Jan 2021 7:21 PM IST
Reading Time: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल इस साल फिल्म शर्मा जी नमकीन में नजर आने वाले है। वह इसमें ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे। परेश फिल्म में ऋषि कपूर वाला ही किरदार निभा रहे है। उनके किरदार को ऋषि जैसा दिखाने के लिए वीएफएक्स के साथ विशेष तकनीक का उपयोग किया जायेगा।ये फिल्म उनकी जन्म दिन पर 04 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
गौरतलब है की ऋषि कपूर साल 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले वह इस फिल्म में काम कर रहे थे। जिसमे उनके हिस्से का कुछ भाग बचा हुआ है , जिसे अब परेश रावल करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे है, जबकि सह-निर्माण रितेश सिधवानी और फ़रहान अख़्तर कर रहे हैं।
Next Story
