Home > मनोरंजन > शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन
X

नई दिल्ली। जाने-माने शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का सोमवार (17 अगस्त) को अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। पंडित जसराज 90 साल के थे। पंडित जसराज की भावनात्मक और मधुर आवाज सभी चार और आधे सुरों पर चलती है। इससे संगीत एक तीव्र भावनात्मक अभिव्यक्ति बन जाता है।

गायक के रूप में अपने प्रारंभिक दिनों के बारे में एक बार उन्होंने उन्होंने कहा था कि जब मैं युवा था, भगवान श्रीकृष्ण एक रात मेरे सपने में आए। उन्होंने मुझे बताया कि जो तुम दिल से गाते हो, वह सीधे मेरे दिल को छूता है। यही वह समय था, जब मैंने गाना शुरू किया था। उस रात के बाद से भगवान श्रीकृष्ण का प्रभाव मेरे गायन और जिंदगी पर हमेशा पड़ा।

Updated : 23 Aug 2020 1:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top