Aasif Khan: ‘पंचायत’ के दामाद जी को आया हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल नोट - मैं जिंदा हूं

‘पंचायत’ के दामाद जी को आया हार्ट अटैक, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल नोट - मैं जिंदा हूं
X
आसिफ खान ने हार्ट अटैक के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- जिंदगी एक पल में बदल सकती है

Aasif Khan: वेब सीरीज ‘पंचायत’ में ‘दामाद जी’ का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर आसिफ खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में है। हाल ही में आसिफ को दिल का दौरा आया, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

आसिफ ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो पिछले कुछ घंटों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे है।

आसिफ ने अपने पोस्ट में लिखा,"पिछले 36 घंटों में मुझे महसूस हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है। सब कुछ एक पल में बदल सकता है। हमें इसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और हमेशा आभारी रहना चाहिए। जो लोग हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते है, उन्हें हमेशा साथ रखें।"

उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए लिखा,"आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए।"


आसिफ ने राहत इंदौरी की किताब ‘मैं जिंदा हूं’ की तस्वीर भी शेयर की, जो उनके जज्बे को दर्शाती है।

आसिफ खान ने ‘पंचायत’ के अलावा ‘मिर्जापुर’, ‘पाताल लोक’, ‘जमतारा’, ‘देहाती लड़के’ जैसे शोज में भी काम किया है। साथ ही ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘काकूदा’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूतनी’ में भी नजर आ चुके है।

Tags

Next Story