Sanvikaa: 'पंचायत' की रिंकी का छलका दर्द बोली - काश मैं इंडस्ट्री की इनसाइडर होती तो सफर थोड़ा आसान होता

पंचायत की रिंकी का छलका दर्द बोली - काश मैं इंडस्ट्री की इनसाइडर होती तो सफर थोड़ा आसान होता
X

Sanvikaa: वेब सीरीज 'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस सानविका इन दिनों फिर चर्चा में है। इस बार वजह उनका कोई नया रोल नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया गया एक इमोशनल पोस्ट है।

सानविका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक आउटसाइडर होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने लिखा,"कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या किसी मजबूत बैकग्राउंड से होती, तो शायद चीजें आसान होतीं। सम्मान मिलता और सबके साथ बराबरी का व्यवहार होता। संघर्ष कम होता। लेकिन फिर भी, डटे रहो।"


यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर के फर्क पर बात की हो। इससे पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी इस मुद्दे पर खुलकर बोल चुकी है। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ खास सर्कल है, जिनसे जुड़े लोगों को आसानी से काम मिल जाता है, जबकि बाहर से आने वाले कलाकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

एक्ट्रेस सानविका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काफी दिलचस्प और हिम्मतभरे तरीके से की थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने अपने पेरेंट्स से झूठ बोलकर मुंबई आने का फैसला किया।

सानविका ने कहा था, मैंने मम्मी-पापा से कहा कि मुझे बेंगलुरु जाकर नौकरी करनी है, ताकि मुझे परमिशन मिल जाए।

लेकिन बेंगलुरु जाने की बजाय वे मुंबई आ गई, जहां उनकी एक दोस्त रहती थी। फिर कई महीनों तक उन्होंने अपने घरवालों को यही समझाया कि वह बेंगलुरु में है, जबकि असल में वे मुंबई में रहकर एक्टिंग में करियर बनाने की कोशिश कर रही थी।


मुश्किलों और संघर्ष के साथ शुरू हुआ सानविका का यह सफर आज उन्हें एक पहचान दिला चुका है, और वे 'पंचायत' जैसी पॉपुलर सीरीज की अहम हिस्सा बन चुकी है।

इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनका पसंदीदा शो 'पंचायत' का चौथा सीजन अब रिलीज हो चुका है। इस बार कहानी में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल दिखाया गया है और रिंकी व सचिव की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती नजर आ रही है।

Tags

Next Story